Press Conference : kullu : Ex Minister Gobind
कुल्लू : पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि भुंतर-देहरादून हवाई सेवा शुरू होने से कुल्लू और मनाली के पर्यटन को और ऊंची उड़ान होगी. यह हवाई सेवा शुरू करने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है.
उन्होंने कहा कि 18 जून को भुंतर से देहरादून को हवाई सेवा शुरू हो गई है. अब कुल्लू आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. भुंतर से अमृतसर के लिए हवाई सेवा चलने से दो पहाड़ी राज्यों के पर्यटन हिमाचल व उत्तराखंड को पर्यटन लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी में पर्यटकों को सुविधा मिल रही है और हवाई सेवा शुरू होने से यहां संपन्न पर्यटक आएगा. उन्होंने कहा कि भुंतर से जम्मू के लिए व भुंतर से जयपुर के लिए भी सीधी फ्लाइट चलाई जाएगी.
इससे यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आगामी दिनों में भुंतर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण भी होगा. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि भुंतर से दिल्ली का किराया ज्यादा होता है, इसे कम करना चाहिए. ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का भी आभार जताया.
उन्होंने कहा कि सासे हैलीपैड से हैली टैक्सी सेवा चलाई जाएगी. तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. हिमाचल की चारों सीटें भाजपा की झोली में आई है. इससे हिमचल में भी खुशी की लहर है.
ठाकुर ने कहा कि गत दिनों हिमाचल प्रदेश में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. नाहन में कपड़े की दुकान चलाने वाले मुहम्मद जावेद ने गौ हत्या कर अपना स्टेट्स डाला है. इसकी घोर निंदा करता हूं.
हिमाचल प्रदेश के नाहन में रहकर इस प्रकार के कार्य को अंजाम दिया गया है. हिमाचल प्रदेश सरकार को इस पर कार्य करना चाहिए और उसे कठोर सजा देनी चाहिए. आज ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में अन्य लोगों में भी हिम्मत बढ़ सकती है.
हिन्दुस्थान समाचार