हरिद्वार: महानगर कांग्रेस हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को देवपुरा चौक पर नीट पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया.इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने शिक्षण संस्थाओं में योग्य व्यक्ति की जगह एक विचारधारा के व्यक्ति को जगह दी जिसके कारण पिछले दस सालों में पेपर लीक की घटनाएं बड़ी हैं.
पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता ओपी चौहान ने कहा कि पेपर लीक मामले से लाखों छात्रों के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता सोम त्यागी, मनोज सैनी, वरुण बालियान, इसरार सलमानी, राजीव भार्गव, नितिन टेश्वर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, इरफान अंसारी, निवर्तमान पार्षद शहाबुद्दीन अंसारीसमेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
हिन्दुस्थान समाचार