Haridwar: प्रदेश में सत्यापन अभियान के तहत सिडकुल पुलिस अब एक्शन मोड में आ गयी है. हाल ही में किरायेदार का वेरिफिकेशन नहीं कराने पर कई मकान मालिकों के चालान कर छह लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.
हरिद्वार पुलिस ने इन दिनों सत्यापन अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में सोमवार को सिडकुल पुलिस ने रोशनाबाद हेत्तमपुर में डोर टू डोर जाकर बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, कबाड़ियों व घरेलू नौकरों के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया. अभियान के दौरान 60 मकान मालिकों के 10-10 हजार के कोर्ट चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की. कुल छह लाख रुपये के चालान काटे गए.
अभियान के दौरान मकान मालिकों को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त किरायेदारों, घरेलू नौकरों को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया.
हिन्दुस्थान समाचार