नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कल संसद में दिए गए अभिभाषण पर आज धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र का आज पांचवां दिन है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा के लिए 21-21 घंटे तय किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुराग ठाकुर लोकसभा और सुधांशु त्रिवेदी राज्यसभा में इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हंगामे की आशंका है. आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी बोलेंगे. इस दौरान नीट लीक का मुद्दा उठ सकता है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में 21 घंटे की चर्चा तय की गई. इसमें भाजपा को आठ घंटे का समय अलॉट किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो जुलाई को लोकसभा में चर्चा पर जवाब दे सकते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार