नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में सीजन की पहली बारिश में 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इसके चलते जहां एक तरफ कई इलाके जलमग्न हो गए तो वहीं लोगों को आवाजाही में भी भारी समस्या का सामना करने पड़ा. सड़के, गलियां जहां देखों वहीं पानी. वहीं इस बीच इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आईं हैं जोकि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
हाल ही में दिल्ली में हुई भारी बारिश से पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का हिस्सा गिर गया. इस हादसे के अंतर्गत आने से 3 गाड़ियां मलबे के नीचे आ गईं. वहीं 1 व्यक्ति की मौत और 8 घायल हो गए हैं.
दिल्ली में हुई इस बारिश से जहां कुछ लोग खुश नजर आए तो वहीं कई इलाकों में यह परेशानी का सबब साबित हुई. मयूर विहार इलाके में यातायात की भीड़ से घंटों तक जाम लगा रहा. वाहन लंबी कतारों में रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली की जल मंत्री का घर भी जलमग्न हो गया है जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
दिल्ली के एम्स के आसपास के इलाकों में भी लोगों को भारी जलभाव का जामना करना पड़ा, जहां पूरा ड्रेनेज सिस्टम फेल नजर आया.
आजाद मार्केट के अंडरपास का दृश्य लोगों को हैरान कर रहा है, जहां एक बस फंसी हुई दिख रही है यात्रियों खुद की जान बचाने के लिए मजबूरन इसे तैरके पार कर रहे हैं.
दिल्ली में आईटीओ की स्थिति को ये ड्रोन भली प्रकार से दर्शा रहे हैं, जहां बारिश होने की वजह से सड़की नदियां बन गई हैं.
दिल्ली से सामने आई इस तस्वीर में व्यक्ति फ्लाईओवर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है जहां मोटरसाईकिल को पानी से निकालने में काफी दिक्कत भी हो रही है.
दिल्ली के जफदरजंग इलाके में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला जहां वाहन जलजमाव के बीच भारी मशक्कत करते हुए नजर आए.