देहरादून: उत्तराखंड के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्री का दायित्व मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
मंत्री जोशी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत से चारधाम यात्रा में पर्यटन सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार से सहयोग करने तथा उत्तराखंड में टूरिस्ट डेस्टिनेशन का दायरा बढ़ाने का अनुरोध किया.
मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मसूरी, नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का अधिक दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने पर्यटन स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में भी पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्य से शीघ्र प्रस्ताव भेजने को कहा और मामले में जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया. मुलाकात के दौरान मंत्री जोशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को गंगाजल भेंट किया.
हिन्दुस्थान समाचार