नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को काराण बताओ नोटिस भेजा है. यह नोटिस अडाणी समूह के शेयरों पर दांव लगाने के कथित उल्लंघन पर जारी किया गया है. अडाणी समूह पर स्टॉक मैनिपुलेशन करने का आरोप लगाया गया था.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी का नोटिस मिलने की जानकारी दी है. उसने नोटिस पर नाराजगी जाहिर की है. हिंडनबर्ग ने कहा कि भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को उजागर करने वालों को चुप कराने की कोशिश की जा रही है. उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह की कंपनियों पर शेयरों में हेराफेरी का आरोप लगाने के बाद समूह की कंपनियों और निवेशको बड़ा नुकसान हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार