Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून के आने से तेज बारिश का दौर जारी है. जहां एक तरफ मूसलाधार बारिश से नदियों के बहाव को तेज कर दिया है तो वहीं चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों पर भी इसका असर पड़ा है. बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर गयी है.वहीं मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दो दिनों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बीती रात से ही राज्य में तेज बारिश हो रही है. पौड़ी गढ़वाल, ऋषिकेश, चकराता, श्रीनगर, देहरादून, मसूरी इत्यादि में बिना रुके बारिश हो रही है. वहीं नैनीताल में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद डीएम के निर्देश पर स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है. आज सुबह से श्रीनगर में अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर बहते हुए 533.22 पर बह रही है जबकि अलार्मिंग प्वॉइंट 536 ही है.
मौसम विभाग के अनुसाल उत्तराखंड में मानसून आने आने वाले 4 दिनों पर एक्टिव रहेगा. इसके लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. चीफ सेकेट्री राधा रतूड़ी ने एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को इस दौनान होने वाली लैंड स्लाइड और बाकी आपदाओं के लिए सक्रिय रहने के लिए कहा है. वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.