गर्मी से जल्द ही मिलने वाली है राहत
दिल्ली NCR में बेहद गर्मी पड़ने के बाद अब बारिश की बारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक जल्द ही राजधानी और आसपास के हिस्सों में जोरदार बारिश होने की सम्भावना है. मौसम बहुत खुशनुमा और सुहावना होने वाला है. दिल्ली वाले जल्द ही खुश मिज़ाज मौसम का लुफ्त उठाएंगे. दिल्ली NCR में मॉनसूम आने के बाद बेहद उमस बढ़ गयी थी, लेकिन अब उम्मीद है कि इससे उन्हें छुटकारा मिलेगा.
जानते है इस पुरे हफ्ते में कैसा होगा मौसम का मिज़ाज
IMD के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले सात दिन तक आसमान में बादल घिरे रहने की आशंका है. ऐसा बतया जा रहा है कि दिल्ली NCR में अगले 2 दिन तक मध्य से भारी बारिश हो सकती है. तेज़ हवायें चल सकती हैं व गरज के बारिश की छींटे पड़ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई को तेज़ बारिश व ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन बादल बरसने के बजाये आसमान में ही चक्कर लगाते रहे.
मौसम देगा मिले- जुले संकेत
आपको बता दिया जाये की मौसम के जानकर का यह मानना है की मौसम का मिज़ाज फिर से बदल सकता है और आगे भी बादलों की आंख – मिचौली चलती रहेगी और बारिश आती जाती रहेगी. ऐसा बतया जा रहा है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 3 पॉइंट गिरावट के साथ 33 डिग्री तक जाने का अनुमान है. इसके कारण उमस भरी गर्मी से दिल्ली की जनता को छुटकारा मिलेगा.