हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित रतिभानपुर में सत्संग समापन के बाद मची भगदड़ से अबतक 120 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है जिसमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं. वहीं इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज रतिभानपुर के अस्पताल में हो रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म होने के बाद भीड़ के निकलने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.
भगदड़ में दबी कई जिंदगियां
सामने आई खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ के पास एक सत्संग या महोत्सव चल रहा था जिसके समापन के बाद लोग खेत के रास्ते से निकल रहे थे. तभी अचानक धक्का-मुक्की शुरू हुई जिसने पल भर में भगदड़ का रूप ले लिया, इसमें कई महिलाएं और बच्चों के दबने की खबर सामने आई है. इसमें कई घायल बताए जा रहे हैं जिसके चलते अभी मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
कौन हैं वो बाबा जिनके सत्संग में जुटी इतनी भीड़?
Tags: Hathras AccidentHathras Tragedylatest UpdatesNationalUttar pradesh