Gorakhpur Express Fire: मुंबई रेल में गोरखपुर एक्सप्रेस टर्मिनल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया . महाराष्ट्र के ठाणे जिले के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के पास ब्रैक बाइंडिंग के दौरान आग लगी, यह घटना सुबह बजकर 30 मिमट के आसपास हुई. वहीं खबरों की मानें तो इस आग को तुरंत बुझा दिया गया इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं.
यात्रियों ने दिखाई सूझबूझ
दरअसल, गोरखपुर एक्सप्रेस में 8 कोच की ब्रेक बाइंडिंग के दौरान अचानक आग लग गई. इस दौरान पहियों से धुंआ निकलता देख यात्रियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और फौरन ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना देकर ट्रेक के रुकते ही निकलने लगे. वहीं सूचना मिलते ही इस आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.
रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक यह आग बहुत छोटी थी जिसे दो अग्निशामक यंत्रों की मदद के तुरंत काबू पा लिया गया. इसके तकरीबन 20 मिनट के अंतराल के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया. आपको बता दें कि ब्रेक बाइंडिंग करते समय ब्रेक पहियों से जाम हो जाते हैं इस प्रक्रिया में भारी धुंआ निकलता है. ज्यादा हीट के चलते कभी-कभी आग लग जाती है.