उत्तर प्रदेश के अमेठी क्षेत्र से अशांति फैलाने को एक मामला सामने आया है, जहां मुहर्रम के मौके पर इस्लामिक कट्टरपंतियों से देहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि, मुहर्रम के मौके पर कुछ लोग ‘हिन्दुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना होगा’नारा लगाते दिखे हैं
वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने इस घटना पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,
“वीडियो अमेठी का बताया जा रहा है. कांग्रेस अमेठी जीत गई है और अब वहां नारे सुनाई दे रहे हैं कि ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है.”
वीडियो अमेठी का बताया जा रहा है।
कांग्रेस अमेठी जीत गई है और अब वहां नारे सुनाई दे रहे हैं कि
“हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है।” pic.twitter.com/IgzzWryIXu— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) July 14, 2024
इसी घटना पर अमेठी के SP अनूप कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र मुसाफिर खाना से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के क्रम में दिख रहे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है. उन्होने बताया कि वायरल वीडियो की जांच भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि खास बात ये है कि ये मजहबी नारेबाजी कोतवाली गेट के ठीक सामने की गई है.
#amethipolice थानाक्षेत्र मुसाफिरखाना से संबन्धित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के क्रम में वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही के संबन्ध में #SP_अमेठी द्वारा दी गई बाइट । pic.twitter.com/JK8tOIQhGd
— AMETHI POLICE (@amethipolice) July 14, 2024
स्वामी परमहंस आश्रम सगरा बाबूगंज के पीठाधीश्वर मौनी जी महराज ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कोतवाली के सामने इस तरह के भड़काऊ नारे लगाने से भय का वातावरण बन गया है. उन्होने सीएम योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन से ऐसे तत्वों, जो अपने नापाक इरादों से समाज में अशांति फैला रहे हैं, उन पर कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की है. गौरतलब है की इस तरह के तत्वों की जड़े पाकिस्तान के तक फैली हुई हैं. मौनी बाबा ने इसके पीछे सियासी साजिश की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के लोग देश में सांप्रदायिक दंगे कराना चाहते हैं.
मुसाफिरखाना सूत्रो द्वारा
अभय चैतन्य मौनी महाराज ने बताई बड़ी साजिश, कोतवाली के सामने विवादित नारा लगाए जाने का मामला, जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री @myogiadityanath योगी आदित्यनाथ से की कार्यवाही मांग की #amethi pic.twitter.com/7iFMiQHVaX— NK MISRA पत्रकार✍️✍️ sanatni Brahman parivar (@NKMisra6) July 14, 2024
सोशल मीडिया पर लोग अमेठी में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा मजहबी नारे लगाने की घटना के बाद अपनी नाराजगी जता रहे हैं.
इसी क्रम में मनीश गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा “अगर हिंदुस्तान में रहना है, तो “या हुसैन” कहना है, अमेठी से कांग्रेस के जितने के बाद कि नई कहानी. अमेठी के लोगो को अब जल्दी से धर्मान्तरण करवा लेना चाहिये वरना वहाँ हिन्दुओ का रहना मुश्किल है.”
वहीं मोनू कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘कॉन्ग्रेस जहां भी जीतती है,नफरत वहां सर चढ़ कर बोलती है .अमेठी में भी मोहब्बत की दुकान खुल चुकी है, झोला लेकर पहुंचो हिन्दुओं! हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहने को बोला जा रहा है. कहना पड़ेगा क्या राहुल गांधी जी? हिसंक कौन?’