नई दिल्ली: भारतीय राजनयिक विक्रम मिस्त्री ने सोमवार को विदेश सचिव का पदभार संभाल लिया है. उन्होने यह जिम्मेदारी विनय क्वात्रा से ली है, इसी के साथ वह देश के 35वें विदेश सचिव बन गए हैं. इससे पहले उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे.
बता दें कि विक्रम मिस्त्री की नियुक्ति को कई मायनों में खास माना जा रहा है, वो न केवल स्पेन, म्यांमार और चीन में भारत के राजदूत रहे हैं बल्कि उन्हीं के कार्यकाल में चीन के साथ भारत का गलवान घाटी को लेकर गतिरोध पैदा हुआ था जिसमें स्थिति को संभालने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. उन्होंने सुरक्षा का मुद्दों नए पुराने ढर्रों पर न चलकर एक नया नजरिया अपनाया है. बता दें कि विनय मोहन क्वात्रा का स्थान लिया. क्वात्रा सेवानिवृत हो गए हैं.
बता दें कि मौजूदा समय में चीन भारत के बड़े प्रतिद्वंदी के रूप में उभरा है, जिसने कई मोर्चों पर देश के लिए चुनौती खड़ी की है. ऐसे में यहां मिस्त्री का पुराना अनुभव देश के लिए काम का साबित हो सकता है . वहीं पश्चिम के मुख्य देशों अमेरिका और कनाडा और खालिस्तानी शक्तियों के समर्थन जौसे प्रमुख मुद्दों पर भी नए विदेश सचिव का अनुभव कारगर साबित होगा.