देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत देश के ऐसे नेता हैं जिन्हें विश्व के 15 देशों से सर्वोच्च सम्मान मिले हैं. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी ने विश्व में इतिहास रचा है. जो चुनौतियां उन्होंने ली, उसे जी-जान से पूरा किया. मोदी वैश्विक समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. अभी हाल में प्रधानमंत्री मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान मिला है.
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सोमवार को ग्राफिक एरा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. गौतम ने कहा कि देश भर में भाजपा की कार्यकारिणी बैठक हो रही है. इसमें पुरानी समीक्षा की जा रही है और आगामी रूपरेखा तैयार की जा रही है. उन्होंने विपक्ष पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष झूठ की राजनीति कर रही है. विपक्ष हिंदुओं और सनातन को हिंसक बताने का काम कर रहा है. भाजपा जल्द ही विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करेगी.
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के सपने को किया चरितार्थ
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि तीन वर्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के सपने को चरितार्थ किया है. प्रस्ताव में बताया गया है कि कैसे मुख्यमंत्री ने UCC, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून, लैंड जिहाद, महिलाओं को आरक्षण जैसे फैसले लिए गए. सरकार UCC के लिए हर तरीके से तैयार है. आज पूरा विश्व उत्तराखंड को जानता है.
उप चुनाव में हार का आकलन कर रही भाजपा
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पांच सैनिक जो शहीद हुए हैं उनके आश्रितों को मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में सभी भाजपा नेता-पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. मंगलौर विधानसभा उप चुनाव पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि हम हारे हैं मगर केवल 400 वोट से. बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा आकलन कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार