Gopeshwar: चमोली के थराली के निकट सुनला में बाधित कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया गया है. सोमवार सुबह सुनला में उतिशयाणी नामक स्थान पर भारी बोल्डर और मलबा आने से कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था.
मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके. सीमा सड़क संगठन टीम की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. हालांकि यहां पर बने स्लाइडिंग जोन से खतरा बना हुआ है. यहां पर लगातार भूस्खलन होता रहता है, जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मार्ग अवरूद्ध होने के कारण फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को तहसील प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्री और पानी की बोलतें भी उपलब्ध करवायी गई.
हिन्दुस्थान समाचार