लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी आईएएस अंजली बिरला को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है. बता दें, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अंजली बिरला के बिना यूपिएससी परिक्षा को क्रैक किए आईएएस बनने के दावे किए जा रहे थे. हालांकी, जांच- पड़ताल के बाद यह सभी दावे झूठे साबित हुए हैं. इस मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी के पैरोडी अकांउट से अंजली बिरला के आईएएस बनने पर ट्वीट किया गया. जिससे यूट्यूबर ध्रुव राठी की मुश्किलें बढ़ गई है.
दअरसल, बीते दिनों यूट्यूबर ध्रुव राठी के नाम से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर चल रहे पैरोडी अकांउट से ट्वीट किया गया था. जिसमें अंजली बिरला के बिना यूपिएससी एग्जाम दिए ही आईएएस बनने की बात कही थी. जिसको लेकर ओम बिरला के परिवार के एक सदस्य ने ध्रुव राठी के खिलाफ पोस्ट कर अंजली की बदनामी करने और बिना इजाजत के उनकी फोटो का इस्तेमाल करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस यूट्यूबर के अकाउंट की जांच करने में लगी हुई है कि क्या ध्रुव राठी इस अकाउंट को चलाते हैं या नहीं?
साथ ही इस मामले में माहराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में ध्रुव राठी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए अंजली बिरला के खिलाफ पैरोडी अकाउंट से झूठ फैलाने के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में पैरोडी अकाउंट व यूट्यूबर ध्रुव राठी में क्या संबंध है इसकी जांच शुरू कर दी है. इस अकाउंट में 81.4 K फॉलोअर्स हैं. मुंबई पुलिस भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मानहानि, देश के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब करने, शांति भंग करने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत जांच कर रही है.
केस दर्ज होने के बाद ध्रुव राठी के पैरोडी अकाउंट से ट्वीट पोस्ट कर इस मामले में माफी मांगी गई है. ट्वीट में लिखा गया कि ‘महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा जैसा निर्देशित किया गया है, मैंने अंजलि बिरला पर अपने सभी पोस्ट और टिप्पणियां हटा दी हैं. मैं माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि मैं तथ्यों से अनजान था और किसी और के ट्वीट की कॉपी कर इसे साझा किया था.’