नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को मॉरीशस की प्रगति और समृद्धि को निरंतर समर्थन जारी रखने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया.
विदेश मंत्री वर्तमान में मॉरीशस के दौरे पर हैं. आज उन्होंने पोर्ट लुईस में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने भारत और मॉरीशस की विशेष और स्थायी साझेदारी की समीक्षा के साथ इसे व्यापक बनाने की सराहना की. साथ ही निरंतर सहयोग और मजबूती के लिए आशा व्यक्त की.
विदेश मंत्री ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया. इसमें विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वर्तमान कार्यकाल की शुरुआत में वे मॉरीशस की यात्रा पर हैं. यह भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों की ताकत और गहराई को रेखांकित करता है.
जयशंकर ने बताया कि उनकी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. इसमें विकास साझेदारी, रक्षा और समुद्री निगम, आर्थिक और व्यापार संबंध और लोगों से लोगों के बीच संबंध शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार