उत्तर प्रदेश से अक्सर कन्वर्जन की खबरे सामने आती रहती है मगर बरेली में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा करवाए जा रहे इस तरह का कार्यक्रमों को लेकर विवाद भड़क गया है. दरअसल सामुहिक धर्मान्तरण करने वाले विवादित मौलाना तौकिर रजा खां को लेकर हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर विहिप, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंचों जैसे संगठनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी की मांग की है.
पूरी बात समझते हुए पुलिस की तरफ से भी आश्वासन जताया गया है कि बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नही किया जा सकेगा साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों से प्रसाशन सख्ती से निपटेगा. बता दें कि संप्रदायिक दंगों के मास्टरमाइंड इत्तहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की तरफ से 21 जुलाई को मुस्लिम इलाके में हिंदु लड़के-लड़कियों के धर्मांतरण करवाने की घोषणा की है जिसे लेकर माहौल एक बार फिर गर्मा गया है.
कांवड़ यात्रा से पहले की गई इस घोषणा को लेकर सारा हिंदू समाज आक्रोशित है, जिसे लेकर कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कट्टरपंथी मौलाना तौकीर रजा की इस विवादित घोषणा का विरोध कर रहे हैं. साथ ही कहा गया है कि ऐसा करने से पूरे शहर का माहौल खराब हो सकता है, ऐसे में प्रस्तावित कार्यक्रम पर रोक लगाने की लगातार मांग की जा रही है.
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करना शुरू किया और प्रदर्शन करते हुए लोगों ने बरेली के डीएम रविन्द्र कुमार को ज्ञापन भी सौंपे हैं. बता दें कि मौलाना तौकीर रजा की तरफ से हाल ही में सामुहिक कन्वर्जन कराने को लेकर डीएम की तरफ से अनुमति मांगी गई थी. इस पूरे मामले पर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि बिना मंजूरी के कोई भी कार्यक्रम नहीं आयोजित हो पाएगा. साथ ही अगर कोई हालात बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसे बख्शा नही जाएगा.