नई दिल्ली: जम्मू संभाग के डोडा जिले में एक कर्नल और तीन जवानों की शहादत के बाद सेना ने सीमा पार से घुसपैठ करके जंगलों में छिपे आतंकवादियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ‘सर्प विनाश’ शुरू कर दिया है. कश्मीर घाटी के सपाट इलाकों को छोड़कर इस बार आतंकियों ने पीर पंजाल की दक्षिणी पहाड़ियों में नया ठिकाना बनाया है. यहां के घने जंगलों की प्राकृतिक गुफाओं और सुरंगों में छिपकर आतंकी लगातार सेना को निशाना बना रहे हैं.
पीर पंजाल की दक्षिणी पहाड़ियों में बड़ी-बड़ी चट्टानों से सुरंग और गुफ़ाएं बनी हैं, जिनका इस्तेमाल 90 के दशक में सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकी करते थे. तब सेना ने बड़ी संख्या में तैनाती करके यहां से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया था. उस समय यहां आतंकरोधी ग्रिड बनाई गई थी लेकिन खात्मे के बाद हटा ली गई. इस इलाके में शांति आने के बाद सेना की तैनाती भी कम कर दी गई लेकिन अब सेना की कमी से आतंकियों ने फिर यहां ठिकाना बना लिया है. सीमा पार से करीब 50 आतंकियों ने घुसपैठ की है. इस समय राजौरी, पुंछ में 12 और डोडा, रियासी में 20 आतंकियों की संख्या है. यह आतंकी इन्हीं जंगलों में छिपकर लगातार रास्ते बदल रहे हैं, क्योंकि उन्हें घने जंगलों के बारे में जानकारी है.
जम्मू संभाग में 78 दिनों में हुए 11 आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली है, जो मसूद अजहर के संगठन जैश-ए-मोहम्मद का दूसरा नाम है. इन आतंकियों को POK में ट्रेनिंग मिली है. आतंकवादी हमलों के बीच पिछले माह एक खुफिया रिपोर्ट में पुंछ और राजौरी सेक्टर में करीब 40 विदेशी आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी दी थी. सेना ने डोडा जिले में एक कर्नल और तीन जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए ऑपरेशन ‘सर्प विनाश’ शुरू कर दिया है. इस क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश में भारतीय सेना ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि आतंकी पहाड़ियों की ऊंचाई पर बैठकर सेना को निशाना बना रहे हैं. आतंकियों की खोज में स्नीपर डॉग यूनिट को भी लगाया गया है.
ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए सेना के वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार को मौके पर पहुंचे हैं. इसके बावजूद जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में चार घंटे के अंतराल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो बार गोलीबारी हुई है. जिले के भट्टा इलाके में बुधवार की देर रात को पाकिस्तानी आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है. डोडा जिले के एक जंगल में गुरुवार तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं. कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. राजौरी जिले के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर बीती रात लगभग नौ बजे सीमांत क्षेत्र दादर के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद सेना ने गोलीबारी की है लेकिन जंगलों के भीतर छाई धुंध से अभी तक संदिग्धों का कुछ पता नहीं लग पाया है.
हिन्दुस्थान समाचार