लोकसभा चुनाव के नतिजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में अंदरूणी खट- पट शुरू हो गई है, जिसको लेकर लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों के सिलसिले चल रहे हैं .बीजेपी में ऐसे माहौल के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक मानसून ऑफर दिया है. उन्होंने ‘X’ हेंडल पर पोस्ट किया है- ‘100 लाओ, सरकार बनाओ!’
मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
अखिलेश यादव ने कितने बार दिए ऑफर
यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर दिया है.आपको बता दें कि जब- जब केशव मौर्य अपनी पार्टी से और नेताओं से नाराजगी जताते है, तब-तब अखिलेश उन्हें ये ऑफर देते हैं.
यूपी में चल रही तोड़फोड़ की राजनीति: अखिलेश
बीजेपी में अंदरूणी विवाद के चलते, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में यूपी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि तोड़फोड़ की राजनीति जो भाजपा आज तक दूसरे दलों में कराती आई है, अब वही काम वो अपने दल में कर रही है. इसी सब के चलते भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है.
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सामने आई थी अन-बन
हाल ही में हुई बीजेपी की प्रदेश बैठक में, बीजेपी के नेताओं के बीच कलह सामने आई. जिसमें डिप्टी सीएम केशव मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ने दो तुक बात सामने रखी. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है. कार्यकरताओं का दर्द मेरा दर्द है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अति आत्मविश्र्वास के कारण ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान सहना पड़ा. उन्होंने कहा था, “2014 और उसके बाद के चुनावों में बीजेपी के पक्ष में जितने प्रतिशत वोट थे, बीजेपी 2024 में भी उतने ही वोट हासिल करने में सफल रही है, लेकिन वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास ने हमारी उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया है.”
जेपी नड्डा ने की केशव मौर्य से मुलाकात
बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दिल्ली मिलने के लिए बुलाया था. ऐसा बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने केशव मौर्य को यह हिदायत दी है कि वह सरकार और संगठन के साथ काम करे और सुनिश्चित करें कि ऐसी बयानबाजी दुबारा नहीं होगी, जिससे आम जनता में अंदरूणी मतभेद का संदेश जाए. साथ ही यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाया गया था. उन्होंने 15 पन्नों की अपनी रिपोर्ट में यूपी में पार्टी की हार के कारण बताए हैं.
यूपी का फोकस 10 सीटों के उपचुनाव पर
सीएम योगी ने यूपी में होने वाले 10 सीटों के उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में उन विधानसभा क्षेत्रों के कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की गई है, जो उपचुनाव में इन 10 सीटों पर खड़े हो रहे हैं.