NEET UG Paper Leak Scam: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब दोबारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया है. बता दें कि परिणाम को अपलोड करने के लिए 12 बजे तक की डेडलाइन मिली थी जिसके बाद इसे वेब साइट पर डाला गया है. सर्वोच्च न्यायलय इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है.
बता दें कि न्यायलय के आदेश इस रिजल्ट को सिटी और सेंटर वाइज अपलोड किया गया है. इस परीक्षा को देने वाले विद्यार्थी परिणाम को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं
बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में छात्रों और वकीलों की तरफ से याचिकाकर्ता धीरज सिंह की तरफ से कहा गया था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था. इस बात में कोई शक नहीं है कि पेपर लीक हुआ है. हालांकि यह कितने बड़े पैमाने पर हुआ है इसे लेकर जांच जारी है. इस मामले में नित नये राज खुल रहे हैं ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि संपूर्ण रिजल्ट को जारी किया जाए ताकि पूरे डेटा का विश्लेषण किया जा सके.
इसे भी पढ़ें – NEET-UG Paper Leak: पेपर लीक मामले में CBI ने किया झारखंड से एक और आरोपी को गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें – Opinion: पेपर लीक, सिस्टम वीक, सर्जरी जरूरी