ADR Report: सभी राजनीतिक दलों को लेकर एसोसिएशम फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अंतर्गत देश की प्रमुख 57 दलों में से 39 क्षेत्रीय पार्टियों की कमाई को लेकर ब्योरा जारी किया गया है. जारी किए गए डेटा के अनुसार ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पार्टी कमाई के मामले में देशा में नंबर वन क्षेत्रीय दल बन गई है. वित्त वर्ष 2022-23 में पार्टी की कमाई 333.45 करोड़ रूपये दर्ज की गई है. वहीं पार्टी की तरफ से पिछले साल कुल 181.1 करोड़ रूपये खर्च भी किए गए हैं.
कमाई को लेकर तेलंगना की पार्टी बीआरएस भी काफी अच्छी स्थती में दिखाई दे रही है, पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर का यह दल साल 2022-23 में 737 करोंड की कमाई की है वहीं उसनें खर्चे के नाम पर केवल 57.47 रुपये ही यूज किए हैं. इस लिस्ट में वाईएसआर कांग्रेस भी किसी से कुछ कम नहीं है. कमाई मे तीसरे और खर्च के मामले में दूसरे स्थान पर रहा है.
इस डेटा के मुताबिक क्षेत्री पार्टियो में डीएमके की कमाई 214.3 करोड़ और खर्च केवल 52.62 करोड़, वहीं बीजू जनता दल की कमाई 181.05 करोड़ और खर्च 9.8 करोड़ रुपये ही रहा है.
इस रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण खुलासे भी किये गए हैं, इसमें कई दल ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी आमदनी से ज्यादा रुपये खर्च किए हैं. 19 रिजनल पार्टियों में अव्यवस्थित रूप से अर्जित कर आय को घोषित किया है. इस मामले में बीआरएस ने सबसे ज्यादा कमाई 680 करोड़ की है.