Uttarkashi: उत्तराखंड में भारी बारिश ने मुश्किल बढ़ा दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी है. इसी बीच गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बाधित हो गया है, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. हालांकि बीआरओ की टीम राजमार्ग को खोलने के कार्य में जुटी है, लेकिन लगातार पहाड़ी से पत्थर आने के कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं.
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मनेरी झरने के पास नेताला, बिशनपुर के पास मालबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है. बीआरओ की टीम जेसीबी मशीन की सहायता से मार्ग को खाेलने में जुटी है. डाबरकोट में बारिश के कारण लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. एनएच बड़कोट द्वारा उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात है.
जिला आपदा परिचालन केंद्र ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने में अभी समय लग सकता है. फिलहाल पुलिस ने गंगोत्री जाने वाले कावड़ यात्रियों को मनेरी के पास सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है. उत्तरकाशी की ओर आने वाले यात्रियों को भटवाड़ी के पास रोका गया है. कावड़ यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने का इंतजार है.
हिन्दुस्थान समाचार