Nepal Plane Crash: नेपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आई है जहां काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान यात्री से भरा प्लेन क्रैश हुआ है. इसमें लगातार रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसके तहत अभी तक 18 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इस विमान में कुल 19 लोगों के सवार होने की खबर सामने आ रही है जो की सभी सौर्य एयरलाइंस के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.
#UPDATE काठमांडू विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
सौर्य एयरलाइंस का CRJ7 (Reg-9NAME) विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 11:11 बजे पोखरा के लिए काठमांडू से उड़ा, दाएं मुड़ा और रनवे के पूर्वी हिस्से में एक जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि आग पर… pic.twitter.com/AZ4DSRqzfO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
इस हादसे को लेकर प्रशासन की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई है जिसमें दुर्घटना का कारण बताता गया है. इसमें बताया गया कि सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर पोखरा के लिए काठमांडू से उड़ान भर रहा विमान उड़ा, उसके बाद वो दाए मुड़ा और पूर्वी हिस्से में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बता दें कि विमान सौर्य एयरलाइंस का ही जिसकी पहचान CRJ200ER बताई गई है. खबरों की मानें तो जहाज रेगुलर मरम्मत के लिए जा रहा था जहां उसका टेक्नीकल इंस्पेक्शन होना था. इसके बाद उसकी मरम्मत का काम भी होना था.
#UPDATE नेपाल पुलिस ने ट्वीट किया, “15 शव बरामद कर लिए गए हैं। विमान में सौर्य एयरलाइंस के 19 कर्मचारी सवार थे।” https://t.co/jWXxYugBiY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
खबरों की मानें तो हवाई जहाज सौर्य एयरलाइंस का बताया जा रहा है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि टेकऑफ करते समय रनवे पर अचानक विमान फिसल गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
#WATCH नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/8gH8h69j2E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
बता दें कि इस हादसे में जगह पर पहुंच कर बचाव दलों की तरफ से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. साथ ही विमान में लगी आग को भी बुझाया जा रहा है.
अपडेट जारी है..