नई दिल्ली: संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि विपक्ष जनादेश का अपमान करने के साथ प्रधानमंत्री को गाली दे रहा है. उन्होंने संसद के बजट सत्र पर विपक्ष के रुख पर आज यह प्रतिक्रिया दी. रिजिजू ने कहा कि कल विपक्ष ने बजट पर कुछ नहीं कहा. केवल राजनीति की. बजट पर चर्चा के बजाय विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. यह देश के लिए निराशाजनक है.
उन्होंने कहा कि बुधवार को दो चीजें विपक्ष की हैं. उन्होंने जनादेश का अपमान किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देने का काम किया है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि NDA के जितने भी सदस्य सदन में थे, उन्होंने बजट की चर्चा में अपने सुझाव भी दिए. इससे उलट विपक्षी दलों के सदस्यों ने बजट के अच्छे प्रावधान का जिक्र ना करते हुए केवल गाली देने का काम किया है. राजनीतिक बात करके प्रधानमंत्री को गाली देना किसी को शोभा नहीं देता है. जनता माफ नहीं करेगी.
The first day of budget discussions met with an unprecedented opposition discord.
Instead of engaging in a healthy debate, the opposition stooped to unparliamentary conduct, tarnishing the dignity of the House.
A landmark budget deserving of thoughtful discourse was reduced to… pic.twitter.com/RFmF17V9JF
— BJP (@BJP4India) July 25, 2024
उन्होंने कहा कि जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सरकार बनाने के लिए चुना. देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है. उन्होंने विपक्ष से अपील है कि सत्र में बजट पर चर्चा होनी चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार