Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीबीआई से जुड़ी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है. केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए स्पेशल जज कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया. जहां उनकी न्यायिक हिरासत को एकबार फिर से बढ़ा दिया गया है.
दिल्ली आबकारी नीति सीबीआई मामला में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। pic.twitter.com/uxpTsLwPO7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2024
दरअसल, मंनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ इसी मामले में आज ही मनीष सिसोदिया और के. कवीता की हिरासत खत्म हो रही है. इसके चलते उनकी भी पेशी होनी है. ईडी की तरफ से इस मामले में सांतवी पूरक चार्जशीट दाखिल की गई है. इस चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और खुद आम आदमी पार्टी को दोषी बनाया गया है. वहीं इस केस में अब तक कुछ 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें दिल्ली हाई कोर्ट से गिरफ्तारी के लिए मदद न मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दी थी, जिसके बाद केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर किया था. न्यायिक हिरासत के दौरान केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था.