Parliament Session 2024: झारखंड की गोड्डा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में आदिवासियों की कम होती आबादी का मुद्दा संसद में उठाया है. जिसमें उन्होंने कहा कि जिस संथाल क्षेत्र से आता हूं वो जगह बिहार से अलग होकर झारखंड का हिस्सा है. वहां पर आदिवासियों की संख्या विगत वर्षों में 36 प्रतिशत से घटकर केवल 26 ही रह गई है. यह बदलाव कोई एक दिन में नहीं आया मगर जनजातियां कहां गए यह बड़ा सवाल है.
आज लोकसभा में फिर एकबार मेरे परिवार समान आदिवासी साथियों के लिए आवाज उठाया । 36 % से 26 % आदिवासी वर्ग की
जनसंख्या प्रदेश में कम हो गई लेकिन मुख्यमंत्री जी को नज़र क्या आया ? तो वो था उनका सत्ता ।@narendramodi @AmitShah @BJP4India #Budget2024 #LokSabha #Jharkhand pic.twitter.com/IYAX8RFaMv— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 25, 2024
निशिकांत दुबे ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि यहां जो सरकार है वो झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की तरफ से भी कोई एक्शन नहीं ले रही हैं. बांग्लादेश के घुसपैठिए अवैध तरीके से एंट्री कर जनजातियां महिलाओं से शादी कर रहे हैं जोकि एक चिंता का विषय है. विगत वर्षों में इन घुसपैठियों की संख्या बढ़ी है. आगें उन्होंने कहा कि यह सवाल हिंदु और मुसलमानों का नहीं है जो महिलाएं जनजातियां कोटे से चुनाव लड़ती हैं उनके पति मुसलमान हैं.
गोड्डा सांसद की तरफ से आगे बताया गया कि उनके यहां जो 100 से ज्यादा जनजातियां मुखियां हैं उनके पति मुसलमान हैं. हर चुनाव में यह संख्या 15 से 17 प्रतिशत तक बढ़ जाती है जिसके प्रति प्रशासन लचर है. पूरे झारखंड में ऐसी 25 विधानसभा सीटे हैं जहां आबादी बढ़ी है. साथ ही उन्होंने दारापाड़ा के दंगे का विषय उठाते हुए कहा कि इसमें ममता सरकार ने बड़े पैमाने पर मालदा मुर्शिदाबाद के लोगों को हमारे यहा भगाया जा रहा है. पूरे-पूरे गांव खाली हो गए है. ये बात ऑन रिकॉर्ड है जोकि एक चिंता का विषय है.
सांसद निशिकांत ने होईकोर्ट के 22 जुलाई के आदेश को कोट करते हुए उसका भी जिक्र किया कि मुसलमानों की आबादी हर दिन तेजी से बढ़ रही है. जिसमें सरकार को सख्ती से हस्तक्षेप करना चाहिए . मालदा, मुर्शिदाबाद, किशनगंज, अररिया, कटिहार का क्षेत्र पूरा संथाल परगना है जिसे केंद्र शासित प्रदेश बनाना चाहिए. वरना वहां पर हिंदू आबादी न के बराबर बचेगी. इसके साथ ही उन्होंने एनआरसी को लागू करने की मांग भी उठायी.