Rishikesh: कारगिल विजय शहीद दिवस पर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कारगिल के दौरान देश की सीमा पर अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सैनिक हमारे असली सुपरस्टार हैं, उनके बिना हम सुरक्षित नहीं रह सकते. इस दौरान पूर्व सैनिकों पर पुष्पवर्षा भी की गई.
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अग्रवाल ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र रमोला, कैप्टन शीशपाल सिंह पोखरियाल, कैप्टन जीपी उनियाल, सूबेदार मेजर अतर सिंह रौथाण, कैप्टन चतर सिंह बिष्ट, कैप्टन पूरण सिंह कंडारी, सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह रावत, कमांडो मोर सिंह रावत, रमेश बिष्ट, चंडी प्रसाद तिवारी, राम किशन जोशी, राजेश जुगलान, नायब सूबेदार डीडी जोशी, रोशन नेगी, गोविंद नेगी व वीर चंद को सम्मानित किया.
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में सदैव देश के लिये बलिदान देने की परम्परा रही है. कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुती दी है. राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिये वचनबद्ध है.
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का मान बढ़ाया है. हमें अपने जवानों की वीरता पर गर्व है. भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य का लोहा पूरी दुनिया मानती है. कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंद्रभान सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल समेत अन्य उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार