Rishikesh: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुक्रवार को तीसरे दिन शिवपुरी से प्रारंभ हुई. इस अवसर पर पद यात्रियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज वह गौरवशाली दिन है, जिस दिन भारतीय सेना ने दुश्मनों को हराकर उसके मंसूबों को नाकाम करते हुए कारगिल में विजय प्राप्त की थी. कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने विकट परिस्थितियों में अदम्य पराक्रम का परिचय दिया था. वीर सैनिकों को याद करते हुए हम उन्हें अपनी विनम्र भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि देश की सेना ने अपने पराक्रम से हमेशा ही देश को गौरवान्वित किया है और सदैव हमारी सीमाओं की रक्षा कर हम सबको महफूज रखा है. वीर सैनिकों की शहादत को कभी भुलाया नहीं सकता और हमेशा हमारे दिलों में उनकी वीरता की दास्तान ताजा रहेगी.
करन माहरा ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने वीर भूमि उत्तराखंड में जन्म लिया है. यहां हर परिवार से कोई ना कोई देश सेवा के लिए सेना में है इसलिए वीर सैनिकों की शहादत ,उनके त्याग, तपस्या और बलिदान को हमसे ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता है. हम सभी अपने वीर सैनिकों के ऋणी और कृतज्ञ हैं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में पद यात्रियों का उत्साह देखते ही बनता है. इस पद यात्रा को स्थानीय जनता का जो सहयोग और प्यार मिल रहा है उससे मैं अभिभूत हूं.
हिन्दुस्थान समाचार