New Tehri: उत्तराखंड में बारिश इन दोनों कहर बरसा रही है. कहीं रोड़ ब्लॉक हो गए हैं तो कहीं बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं इससे जनजीवन भी बड़े स्तर पर प्रभावित हो रहा है. हाल ही में बालगंगा के राजस्व क्षेत्र तहसील घनसाली के ग्राम तोली में भारी बारिश से एक भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया. इससे दो लोग भवन के मलबे में दब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार ग्राम तोली में भारी बारिश के कारण विरेन्द्र सिंह पुत्र संग्रामू के भवन के पीछे भूस्खलन होने से भवन मलबे में दब गया. इससे मलबे में सरिता देवी पत्नि विरेन्द्र लाल उम्र 36 वर्ष व अंकिता पुत्री विरेन्द्र लाल उम्र 15 दब गए. इनके शव को एसडीआरएफ टीम द्वारा निकाल दिया गया है.
भारी बारिश के कारण क्षेत्र में विद्युत, पेयजल लाइन, कृषि, ग्रामीण सड़क, पुल, पुलिया क्षतिग्रस्त हुई हैं. भल्डगांव में अतिवृष्टि से उच्च प्राथमिक विद्यालय भिगुन व राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार