Haridwar: देव नगरी हरीद्वार में कांवड़ मेला इन दिनों हर किसी खा ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, विभिन्न राज्यों के कांवड़िये शिव में लीन होकर गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. हर की पैड़ी पर इन दिनों माहौल देखते ही बनता है जहां कांवड़िये दिन-रात पधार रहे हैं और आगे की यात्रा कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते के भीतर ही अबतक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु देवनगरी पधार चुके हैं.
आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. आज कांवड़ यात्रा को शरू हुए एक हफ्ता बीत चुका है जिसमें 50 लाख से अधिक शिव भक्त गंगा जल लेकर जा चुके हैं. वहीं बात करें पिछले साल की तो बड़ी संख्या में लोग गंगा जल लेकर गए थे. साथ ही इस यह यह उम्मीद जताई जा रही है कि पिछली बार से ज्यादा कांवड़ियां इस बार लेकर जाएंगे.
खबरों की मानें तो जैसे-जैसे जल का दिन करीब आएगा, कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ती जाएगी साथ ही वीकेंड पर नौकरी पैशा और कामकाजी कांवड़ियों के ज्यादा आने की उम्मीद जताई जा रही है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि रविवार से प्रतिदिन 7 हजार तक कांवड़िये जल के लिए पहुंच सकते हैं. पांच लाख की आबादी वाले शहर में इन दिनों हर कोई भगुआ वस्त्र पहने नजर आ रहा है जिसके चलते आस्था की नगरी एक बार फिर भक्तों से गुलजार दिख रही है. इस यात्रा को लेकर पुलिसकर्मी और प्रसाशन भी काफी मुस्तेद हैं और व्यवस्था बना रहे हैं.