पेरिस: चीन ने शनिवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जो खेलों का पहला पदक आयोजन था. चीन के हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ ने शिखर मुकाबले में कोरिया गणराज्य के किम जिह्योन और पार्क हाजुन को 16-12 से हराया. इसके अलावा चीन ने पहले दिन महिलाओं की सिंक्रोनाइज़्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता और दो स्वर्ण के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.
First gold medal of the #Paris2024 Games 🥇
China takes the Gold in the 10m Air Rifle Mixed Team event. To be honest, we’re a bit emotional 🥹
–
Première médaille d’or des Jeux de Paris 2024 🥇
La Chine remporte l’or dans l’épreuve de tir à la carabine à air comprimé 10m par… pic.twitter.com/HbyMl4KNVN— Paris 2024 (@Paris2024) July 27, 2024
चीन की चेन यिवेन और चांग यानि, जिन्होंने पिछले तीन विश्व चैंपियनशिप में इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए बनाई जोड़ी ने धीरे-धीरे प्रत्येक गोता के बाद साथी प्रतिद्वंद्वियों के साथ अंकों के अंतर को बढ़ाया और 337.68 अंकों के साथ आसानी से खिताब जीत लिया.
यह जीत चीनी डाइविंग “ड्रीम टीम” के लिए पहला स्वर्ण पदक और पेरिस खेलों में चीन का दूसरा समग्र पदक है. अमेरिका की सारा बेकन और कासिडी कुक 314.64 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, उसके बाद ब्रिटेन की यास्मीन हार्पर और स्कारलेट मेव जेन्सेन 302.28 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
2004 एथेंस खेलों के बाद से चीन के लिए इस स्पर्धा में यह लगातार छठा ओलंपिक स्वर्ण पदक है. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का 33वां संस्करण शुक्रवार को पेरिस में शुरू हुआ और 11 अगस्त को समाप्त होगा.
हिन्दुस्थान समाचार