Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्यों के खिलाफ राउज एवेन्यू के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. सीबीआई ने यह चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में सौंपी है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री को सीबीआई ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था जिसके बाद इस घोटाले के तारों को जोड़ने के लिए छानबीन की जा रही थी. जिसे लेकर अब जांच पूरी कर ली गई है.
बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली के शराब नीति घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्यों के खिलाफ अपनी जांच पूरी कर ली है. हाल ही में सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पिछली सुनवाई के दौरान बताया गया था कि दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति से फायदा उठाने के लिए अपने हिसाब के कई सारे बदलाव किए थे.
केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई जारी
बता दें कि सीएम केजरीवाल को ईडी वाले मामले में निचली अदालत से जमानत मिल चुकी है वहीं इसके बाद भी वो सीबीआई वाले मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद हैं. बहरहाल उनकी जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस बीच आज ही इस मामले से जुड़े मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है जोकि पिछले 16 महीनों में जेल में बंद हैं. मनीष सिसोदिया की तरफ से धीमी जांच का हवाला देते हुए इस मामले में जांच की मांग की गई है.
सीबीआई ने कही थी ये बड़ी बात
राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई के वकील ने कहा था कि उन्हें इस मामले में पैसों के ट्रेल मिले हैं साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर उनके पास पर्याप्त सबूत भी हैं. इस दौरान जांच एजेंसी ने यह भी कहा था कि साउथ ग्रूप के जोर के बाद शराब नीति में मुनाफा कमाने के लिए बड़े बदलाव किए गए.
जांच के दौरान सीबीआई ने जब सीएम केजरीवाल से पूछा था कि निजीकरण कराने में एक्साइज पॉलिसी में बदलाव किसके फैसले पर किए गए ते इस पर केजरीवाल ने कहा था कि यह मेरा फैसला नहीं था. इसके बाद माना गया कि इसमें अकेले केजरीवाल नहीं बल्कि कई और लोग भी शामिल हैं.