राजधानी दिल्ली में हुए RAU IAS कोचिंग सेंटर मामले को लेकर संसद में भी चर्चा हुई. बीजेपी से लेकर कांग्रेस पार्टी हर किसी ने आम आदमी पार्टी को घेरा गया. इस हादसे के लिए APP को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सांसद में हो रही चर्चा के दौरान बीजेपी की सांसद बांसूरी स्वराज ने इस हादसे पर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए अपना दुख व्यक्त किया है. कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी दुख जताता हुए कहा कि सरकार से दिया गया कैसा भी मुआवजा परिवार के दुख और पीड़ा को कम नहीं कर सकता. समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने भी इस मामले में बुलडोजर ऐक्सन को लेकर सवाल उठाए.
अखिलेश यादव का बुलडोजरल चलाने पर सवाल
सपा प्रमुख ने कहा कि यह बहुत गंभीर समस्या है, जो घटना हुई है वह बहुत दर्दनाक घटना है, यूपीएससी के छात्र जो तैयारी कर रहे हैं, आखिरकार प्लानिंग और एनओसी देने की जिम्मेदारी तो अधिकारियों की है, जिम्मेदार अदिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है. अखिलेश ने सरकार से इस मुद्दे पर सवाल उठाया है. वह पूछते हैं क्या सरकार नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग संस्थान पर बुलडोजर चलाएगी. उन्होंने यूपी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये सिर्फ एक विषय नहीं है, हम तो यूपी में देखते
हैं जहां गैरकानूनी बिल्डिंग बनती है वहां बुलजोडचर चलता है, क्या यहां सरकार बुलडोजर चलवाएगी?
भाजपा सांसद ने लगाया लापरवाही का इल्जाम
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने इस हादसे को बेहद ह्रदय विदारक बताया. उन्होंने इस घटना को दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही बताया. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से इन होनहार बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्लीवासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही है.
परिवार की टूटी उम्मीदें :थरुर
कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी इस मामले पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह हादसा छात्रों के परिवार जन के किए बेहद दुखद है और उनकी उम्मीदों को तोड़ कर रख देने वाला है. उन्होंने बिल्डिंग कोड, फायर सेफ्टी से लेकर फ्लड सेफ्टी में कई मूलभूत नियमों का उल्लंघन होने की बात रखी है. थरूर ने कहा कि इस मामले में व्यापक जांच होनी चाहिए जिससे की भविष्य में इस तरह के हादसे ना हों.