Delhi coaching Centre Deaths: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद छात्रों की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस ने बिल्डिंग को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है और जो छात्र धरने पर बैठे हुए हैं, उन्हें लगातार समझाने की कोशिश कर रही है. वहीं घटना के बाद हरकत में आई पुलिस और सरकार की तरफ से भी कार्यवाही की जा रही है.
बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर को लेकर एमसीडी की तरफ से सख्त एक्शन लिया गया है नगर निगम ने कोचिंग सेंटर समेत 13 बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर को सील किया गया है. साथ ही नोटिस भी चिपकाया गया है. वहीं एमसीडी की तरफ से रोड़ के आसपास बने अवैध निर्माण को भी गिराया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने इस मामले में आज 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इसमें अबतक 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने SUV ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है.
क्या हैं छात्रों की मांगे
छात्रों का आरोप है कि जब तक उन्हें यह पक्का विश्वास नहीं हो जाएगा की मौत कितनी हुई है और मृतक के परिवार वालों को सही मुआवजा मिला है, तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उनका आरोप है कि एमसीडी को क्या पहले पता नहीं था कि यहां पर इस तरह की दिक्कतें हो रही हैं. बेसमेंट में इस तरह से सब कुछ चल रहा है.
जब हादसा हो जाता है, जब जान चली जाती है तब वह जगते हैं. “जब हम ही जिंदा नहीं रहेंगे तो सपना कौन देखेगा.” वहीं पुलिस ने तीन लेयर में बैरिकेड लगाया हुआ है, जहां पर बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था. सूत्रों की मानें तो शुरुआती जांच में पता चला है कि 26 जून को एमसीडी में एक छात्र ने इसको लेकर शिकायत भी की थी कि उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी एमसीडी एक महीने बाद भी नहीं जागी.
उल्लेखनीय है कि एमसीडी ने इस मामले में 13 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील कर दिया है और लगातार आगे भी एक्शन कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार