PV Sindhu Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों के हारने और जीतने की सिलसिला जारी है. इस बीच आज भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज इस्टोनिया के खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबले को जीत लिया है. उन्होंने खिलाड़ी क्रिस्टिन को केवल 34 मिनट में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
भारत की स्टार शटलर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाते हुए एस्टोलिया के क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराया है. साथ ही खास बात यह रही कि उन्होंने यह मैच केवल 34 मिनट में ही जीत लिया. इसके बाद ही उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बैडमिंटन में भी भारत मेडल ला सकता है. बता दें कि सिंधु का अगला मुकाबला चीन की बिंगजियागों से होगा. ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए चुनौती दी थी. उस मैच के दौरान 21-13, 21-15 से बड़ी ही आसानी से हराया था. इसके बाद एक बार फिर यह उम्मीद की जा रही है कि इसी तरह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
बता दें कि इस बार भारतीय खिलाड़ी अपनी ओलंपिक गैम की शुरूआत एकदम अपने स्वैग में की है. उन्होंने 28 जुलाई को वूमेन सिंगल्स कैटेगरी में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से हराया था. यह मुकाबला कुल 29 मिनटों तक चला था और उन्होंने यह मैच 21-9,21-6 के दमदार अंदाज में जीता था.