Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में इन दिनों खेलों का महाकुंभ चल रहा हैं, इसके 11वें दिन भी कई खेल और एथलेटिक गेम्स खेले जा रहे हैं. इस बीच नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में कमाल दिखाया है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.34 मीटर दूर भाला फेंका है. इसके साथ ही नीरज ने फाइनल में भी क्वालिफाई कर लिया है. बता दें कि नीरज का थ्रो उनके सीजन का बेस्ट थ्रो है जिसके बाद पहली ही बार में उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया है.

इस पहले टोक्यो ओलंपिक के दौरान नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद अब नीरज से उम्मीदें और भी ज्यादा बड़ गई हैं. इसे पेरिस ओलंपिक के इस सीजन का बेस्ट थ्रो माना जा रहा है. इस दौरान पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी जेवलिन थ्रो के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने क्ववालिफाइंग के लिए 84 मीटर से ज्यादा दूर 86.59 मीटर का भाला फेंका है.
#ParisOlympics2024 भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 89.34 मीटर भाला फेंककर पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।#Olympics #Paris2024
फाइल फोटो pic.twitter.com/odUOVKnyKU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2024
उस बार भारत को नीजर चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं जिस पर खरा उतरने का पूरा मन बना लिया है. इस बार उन्होने अपने ही रिकॉर्ड को बीट कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है जिसके चलते सीधे फाइनल के महामुकाबले के क्वालिफाई कर लिया है.