ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में वापस स्वदेश लौट आई हैं. खेलों के महाकुंभ में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी दिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर दिखाई दीं जहां उनका खास अंदाज में जोरदार स्वागत हुआ. एयर पोर्ट पर आए उनके फेंस उनकी एक झलक पाने के लिए एक्साइटेड नजर आए.
#WATCH | Double Olympic medalist in shooting, Manu Bhaker and her coach Jaspal Rana receive a grand welcome after they arrive at Delhi airport after Manu Bhaker’s historic performance in #ParisOlympics2024
She won bronze medals in Women’s 10m Air Pistol & the 10m Air Pistol… pic.twitter.com/h7syhyk1Sy
— ANI (@ANI) August 7, 2024
इंदिरागांधी एयरपोर्ट के टर्मनल 3 के वीआईपी गेट से बाहर उतरने के बाद उनका स्वदेश वापसी पर उनका जोरदास स्वागत किया गया. लोग फूलों की मालाओं से खिलाड़ी का सम्मान करते नजर आए वहीं इस बीच मनु भाकर के कोच जसपाल राणा भी उनके साथ ही नजर आए.
फेंस ने मनु भाकर के स्वागत पर उनके नाम के नारे लगाते हुए नजर आए. ओलंपिक विजेता ने अपने मेडल मीडिया के सामने दिखाए जोकि सभी के लिए गर्व का क्षण था. इसके बाद ढोल की थाप पर मनु के फैंस ने जोरदार डांस भी किया जिसका वीडियो सामने आया है.
बता दें कि मनु भाकर ओलंपिक खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का नेतृत्व करती हुई भी नजर आएंगी जिसके लिए वो रविवार को पेरिस के वापस रवाना हो जाएंगी. 22 वर्षीय निशानेबाज मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत के सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. मनु ने 10 मीटर एयर पीस्टल कोम्पिटीशन में कांस्य पदक जीता जोकि भारत के लिए पहला मेडल था. यह भारत के लिए पहला मेडल था. जिसके बाद 25 मीटर पिस्टर मिक्स्ड प्रतिस्पर्धा में उन्होंने सरबजोत के साथ मिलकर एक बार फिर भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता था. वो पहली ऐसी खिलाड़ी बनी हैं जिन्होंने ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीते हैं.