Uttarakhand: देहरादून स्थित सचिवालय में बुधवार को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ भी की है. राज्य में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं जताई हैं साथ ही प्रदेश में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है. इसके लिए उत्तराखंड में फिल्म का निर्माण किए जाने पर सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और एक्टर राजपाल यादव की साथ में फोटो भी सामने आई है. सीएम उनका स्वागत खास उत्तराखंडी पटका पहनाकर स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच दोनों के बीच फिल्म जगत और शूटिंग को लेकर बातचीत हुई.
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए खास चर्चा भी की है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, साथ ही यहां पर शूटिंग की संवाभनाएं कई हैं. सरकार भी लगातार इस विषय पर काम कर रही है इसके लिए राज्य में फिल्म निर्माण करने पर सब्सिडी देने का भी प्रावधान किया गया है. फिल्म बनने पर जहां एक तरफ स्थानिय नागरिकों को रोजगार मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ इससे राज्य का राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होती है.
उत्तराखंड को इसके प्राकृतिक सौंदर्य के लिए खास तौर पर जाना जाता है. यहां सुंदर वन, पहाड़ियां, और नदियों को खास तौर पर पसंद किया जाता है. यही कारण है कि इसे देवभूमि भी कहा जाता है.