Parliament Session 2024: लोकसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश हो चुका है. संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ एक्ट 1995 में किए संशोधन विधेयक 2024 को लोकसभा में पेश कर दिया है. विपक्ष की तरफ से इस इसका लगातार विरोध किया जा रहा है.
#WATCH केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। pic.twitter.com/9a4NegXU7G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
विपक्ष की तरफ से केसी वेणुगोपाल की तरफ से आपत्ति जताते हुए कहा गया कि ये हमारे संविधान और मौलिक अधिकारों पर हमला बताया है.
#WATCH कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए कहा, “यह विधेयक संविधान पर एक मौलिक हमला है…इस विधेयक के माध्यम से वे यह प्रावधान कर रहे हैं कि गैर-मुस्लिम भी वक्फ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे। यह धर्म की स्वतंत्रता पर सीधा… pic.twitter.com/LZgxgwtcy9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बक्फ संशोधन बिल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बिल पूरी तरह से संविधान के मौलिक अधिकारों पर हमला है. वक्फ एक धार्मिक संस्था है और इससे हमारे समाज को बाटने की कोशिश भी है.
रामपुर के समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्ला ने इसका विरोध करते हुए कहा कि चारधाम से लेकर सभी हिंदू मंदिरों में हिंदू और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियों में सिख ही सदस्य होगा. ऐसे में यह मुसलमानों के साथ अन्याय है. हम बड़ी गलती करने जा रहे हैं जिसका नुक्सान कई सालों तक भुगतना पडे़गा.
इस बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने संसद में वक्फ बिल का समर्थन किया है, उन्होंने कहा कि यह महिला विरोधी नहीं है. ये मंदिर की बात की बात करते है तो जब भी कोई संस्था निरंकुश होती है तो उसके लिए पारदर्शिता लाने के लिए कानून बनाएगी, ये देश और समाज के लिए जरूरी है.