Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में 13वें दिन का खेलों का महाकुंभ जारी है. आज भारतीय रेसलर्स मैदान में अपनी मेहनत दिखा रहे हैं. इस बीच भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोन को सेमीफानल में जगह बना ली है. बता दें कि 57 किलोग्राम वर्ग के कुश्ती खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी को 11-0 से हराकर चारों खाने चित्त कर दिया.
Paris Olympics 2024 | India’s Aman Sehrawat enters semi-final of Men’s 57 Kg freestyle wrestling, beats Zelimkhan Abakarov by 12-0.#OlympicGames #Paris2024
— ANI (@ANI) August 8, 2024
पुरूष फ्री स्टाइल रेस्लिंग की 57 किलोग्राम केटेगरी में अमन सहरावत ने वर्ल्ड चेंपियन जेलिमखान को पटखनी देते हुए क्वार्टर फाइनल का मुकाबला अपने नाम कर लिया है. बता दें कि अमन सहरावत का सेमीफाइनल का मुकाबला आज ही होना है जिसमें वो जापान के री हिगुची से भिडेंगे. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात के 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. इसके साथ ही पदक और भारत के बीच अब एक ही कदम की दूरी बाकी बची है.
बता दें कि अमन सहरावत ने जेलिमखान अबकारोब को क्वार्टर फाइनल में बुरी तरह से धोया है. दूसरे खिलाड़ी को उठने तक का भी समय नहीं दिया उस दौरान दो मिनट से भी ज्यादा का वक्त बाकी बचा था. अमन की कमाल की टेक्निक्स ने दूसरे खिलाड़ी को 1 भी अंक नहीं लेने दिया और 11-0 से इस मुकाबले को अपने नाम किया. अमन सेहरावत ने आने के कुछ ही वक्त के अंदर लीड लेली थी जिसे उन्होंने आगे तक बरकरार रखा.
महिला 57 किलोग्राम वर्ग में भारतीय कुश्ती खिलाड़ी अंशु मलिक ओलंपिक के प्रीक्वर्टर फाइनल मुकाबले में हार गई है. इसके साथ ही उन्हें ओलंपिक इवेंट से बाहर होना पड़ा. अंशु को अमेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस ने 2-7 से हराया है.