प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के भूस्खलन प्रभावित इलाकों के दो दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचे हैं. इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योक इससे केरल ने पुनर्वास की गतिविधियों के लिए जल्द से जल्द 2 हजार करोड़ रूपये आवंटित करने की मांग की गई है. बता दें कि पिछले दिनों केरल में आए भूस्खलन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं, वहीं बड़े स्तर पर संपत्ति का भी नुकसान हुआ है.
बता दें कि सरकार ने वायनाड में आपदाग्रस्त इलाके के लिए सिस्टमेटिक योजना को तैयार किया गया है. इसे मुख्य सचिव बैठक के दौरान पीएम के सामने रखेंगे. वहीं सरकार की तरफ से केरल आपदा को एक राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की भी मांग की गई है साथ ही वायनाड को विशेष पैकेज के लिए भी बोला जा सकता है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
(सोर्स: DD न्यूज) pic.twitter.com/82avwOOQuD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2024
प्रधानमंत्री मोदी हेलीकोप्टर से वायनाड में आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करते नजर आ रहे हैं जहां वो प्रभावित इलाकों को लेकर लेटेस्ट अपडेट ले रहे हैं. साथ ही वो बेली ब्रिज भी जाएंगे जहां बचाव के कार्य और इसमं शामिल जवानों के हौसलों को भी बुलंद करेंगे.
इसे भी पढ़ें – Wayanad Landslide: वायनाड में जल आपदा का प्रलय, अब तक 338 से अधिक की मौत