Dehradun: कोटक महिन्द्रा बैंक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को शासकीय आवास पर वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की. इस दौरान राज्य में बैंक के विस्तारीकरण को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई.
इस मौके पर मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र के विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. युवाओं के स्टार्टअप में बैंक अग्रणी भूमिका में योगदान प्रदान कर आगे आएं. उन्होंने कहा कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में बैंक अपनी शाखों का विस्तार करें, जिससे प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र में निवास कर रहे नागरिकों को उसका लाभ मिल सके.
बैंक के रीजनल हेड अपूर्व मिनोचा ने बैंक की कार्यशैली की जानकारी दी. सर्किल हेड अनुज कपूर ने बताया कि ग्राहकों की सेवा में बैंक प्राथमिकता में रहता है.
इस मौके पर स्टेंट हेड गवर्नमेंट बिजनेस उत्तराखंड शोभित अग्रवाल, रोशन लाल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार