Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों की परेशानी को बढ़ा रही है, कई इलाकों में में लैंडस्लाइड का सितम भी जारी है. रुद्रप्रयाग और चमोली में अचानक मलवा आने से हाईवे बंद हो गया है. वहीं केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आज फिर भूस्खलन हो गया है.
बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों को लेकर मौसम विभाग की तरफ से भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है . रुद्रप्रयाग जिले में लैंडस्लाइड होने से रास्ता ब्लॉक हो गया तो वहीं डोलिया देवी के पास लैंडस्लाइड होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप्प हो गई.
थराली देवाल मार्ग पर भूस्खलन
देररात हुई बारिश और भूस्खलन होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मलवा आने से वहां आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है वहीं जनजीवन भी इससे प्रभावित है. वहां पर पहाड़ियों से लगातार पत्थर आकर गिर रहे हैं जोकि प्रसाशन और आम ग्रामीणों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं.
भूस्खलन प्रभावित इलाकों में 200 मीटर तक लंबी खड़ी पहाड़ियों पर लगातार ऊपर से पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. वहीं प्रदेश में बारिश का कहर जारी है.