देहरादून: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड के सात पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किए जाएंगे. इन पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सम्मान से अलंकृत करेंगी. इनमें दो महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जो नारी शक्तिकरण की झलक पेश करेंगी.
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित होने वाले अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड की पुलिस महानिरीक्षक नीरू गर्ग, जीआरपी उत्तराखंड अपर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, पुलिस दूरसंचार मुख्यालय उत्तराखंड के पुलिस उप महानिरीक्षक जगत राम, पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के अपर उप निरीक्षक स.पु. ऋषि बल्लभ कोठियाल, एसडीआरएफ उत्तराखंड के दलनायक हरक सिंह, देहरादून के लीडिंग फायरमैन दिगम्बर प्रसाद, देहरादून के लीडिंग फायरमैन प्रबोधन सिंह नेगी को शुभकामनाएं दी हैं.
हिन्दुस्थान समाचार