नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप व बलात्कार की घटना के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार को देशभर के अस्पतालों में 24 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है. सरकारी व निजी अस्पतालों में इस दौरान ओपीडी व मरीजों के ऑपरेशन नहीं होंगे. हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. IMA की हड़ताल को चिकित्सकों से जुड़े दूसरे संगठनों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है.
IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन ने कहा है कि कोलकाता की घटना और अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है. मृत महिला डॉक्टर के लिए न्याय और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून जैसी मांगों को लेकर चिकित्सकों की तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा. 3.30 लाख से ज्यादा डॉक्टर IMA के सदस्य हैं.
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के लालबाजार स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ 8-9 अगस्त की रात बलात्कार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है. चिकित्सा सेवा से जुड़े संगठन डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर घटना के बाद से ही आंदोलनरत हैं.
हिन्दुस्थान समाचार