देहरादून: उत्तराखंड की राह इन दिनों जोखिम भरा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक सड़कों की हालत ठीक नहीं है. आए दिन सड़क अवरुद्ध हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को भी प्रदेश भर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग व दो राजमार्ग समेत 34 मार्ग अवरुद्ध हैं.
लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में शुक्रवार को कुल 57 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं. 38 मार्ग गुरुवार के अवरूद्ध थे. कुल 95 अवरूद्ध मार्गों में से 61 मार्गों को शुक्रवार को खोल दिया गया है. शेष 34 मार्ग अवरूद्ध हैं. इसमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग, दो राजमार्ग, तीन मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 26 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है. उक्त अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक, राजमार्गों पर दो, मुख्य जिला मार्गों पर तीन, अन्य जिला मार्गों पर दो व ग्रामीण मार्गों पर 25 कुल 33 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं. लोक निर्माण विभाग मुख्यालय की ओर से अधिशासी अभियंताओं को अवरूद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं और निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार