नई दिल्ली: दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्या मामले की सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल को कड़ी फटकार लगाई गई है. यह फटकार कोई और नहीं बल्कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने लगाई है. साथ ही उनकी तरफ से इस घटना को शर्मनाक बताया गया है.
इन दिनों बंगाल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला हर जगह छाया हुई है, डॉक्टरों की तरफ विरोध प्रदर्शन कर लगातार न्याय की गुहार भी लगाई जा रही है. इस बीच सर्वोच्चन न्यायलय में सुनवाई के दौरान एफआईआर में देरी को लेकर सवाल किया गया तो इसके उत्तर में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की तरफ से बताया गया कि लाड़की के पिता ने ही 11 बजकर 45 मिनट पर इसे दर्ज करवाया था.
इस पर सीजेआई ने सख्ती से पूछा कि अगर अस्पताल में क्राइम हुआ है तो वहीं के अधिकारियों को FIR दर्ज करवानी चाहिए थी. इतने घंटों तक सभी ऑफिसर्स क्या कर रहे थे? इसका जवाब कपिल सिब्बल नहीं दे पाए और पूरे में मौन छा गया. इसके बाद बात तब और बिगड़ गई जब कपिल सिब्बल हंसने लगे.
इस पर सीजेआई की तरफ से कड़ी फटकार लगाई गई और इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया. वहीं सॉलिसिटर जरनल तुषार मेहता ने भी सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि एक लड़की का रेप हुआ है, उसकी हत्या हुई है, घर में मातम है, माता पिता रो रहे हैं और आर कोर्ट में हंस रहे हैं. आपको शर्म आनी चाहिए.
कपिल सिब्बल की हरकत ने सभी को कर्टरूम में हैरान कर दिया और उनकी इस हरकत को बेहद शर्मनाक बताया गया है. बता दें कि आज सीबीआई की तरफ से कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई है. यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.