Krishna Janmashtami 2024: घरों एवं मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली के मथुरा, वृंदावन समेत दिल्ली इस्कॉन, बिड़ला मंदिर में भक्तों का तांता लग रहा हैं. भक्त गण बड़े श्रद्धाभाव से कृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में उपवास रखकर सुख समृद्धि, शांति और संपन्नता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में उत्सव पूरे जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/5YU16tdwt0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
जन्माष्टमी की तैयारियों के लिए श्रद्धालु रविवार से ही जुटे हैं. इसलिए रविवार को झांकी सजाने के लिए सामग्री खरीदने वालों की भीड़ दुकानों पर लगी रही. आज सोमवार के दिन में भी खरीदारी हो रही है. रात में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाने वाला है.
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसदिन झांकी सजाकर रात्रि बारह बजे तक भजन कीर्तन होते हैं. ठीक बारह बजे जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है. झांकी सजाने के लिए झूला, सजावट की झालर, गुलदस्ते, अबरी, माला, लड्डू गोपाल, भगवान के कपड़े, पूजन सामग्री आदि खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रहती है.
जन्माष्टमी में रामदाना, पगी हुई मेवा का विशेष भोग लगाया जाता है. वैसे तो रामदाना घरों में भूना जाता है लेकिन व्यस्तता के चलते अब भूना रामदाने की मांग बढ़ गई है. इसलिए बाजार में भूना हुआ रामदाना भी उपलब्ध है. इसके अलावा खीरे, केले, अमरूद सहित विभिन्न फलों की भी मांग बढ़ी है.
हिन्दुस्थान समाचार