रांची: झारखंड में इन दिनों राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है, इस बीच अब तस्वीर साफ हो गई है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. सोमवार रात उनकी मुलाकात दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा और चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भी थे. इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया गया.
#WATCH दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, “… पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा। फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा लेकिन इसके लिए समय अभी कम है… बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और भाजपा में… pic.twitter.com/KC2QLAFgOR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने खुद दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वे 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि 28 अगस्त को चंपाई सोरेन रांची आएंगे और पार्टी व सरकार में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे.
बता दें कि इस बीच केंद्र सरकार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. दिल्ली से लौटते ही उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिल जायेगी. अब चम्पाई सोरेन की सुरक्षा में 33 जवान तैनात रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय समय-समय पर नेताओं की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करता है. इसके बाद तय करता है कि किस नेता को किस श्रेणी की सुरक्षा देनी है.
चम्पाई सोरेन की अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनकी आगे की रणनीति को लेकर मंत्रणा हुई. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा भी इस मौके पर मौजूद रहे. मुलाकात के बाद रात हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर यह जनाकारी साझा की. उन्होंने यह भी बताया कि चम्पाई सोरेन रांची में 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे.
हिन्दुस्थान समाचार